IPL-13 live update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला पतन-कप्तान विराट कोहली मैदान पर

शारजाह। आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल और एरॉन फिंच क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। आरसीबी ने पावर-प्ले में 47 रन बनाए। पडिकल 32 रन बनकर आउट हुए। आरसीबी ने  8 ओवर में 70 बना लिया थे। 

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने यहां के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है। विराट कोहली की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं।

बेंगलोर ने एक बदलाव करते हुए गुरकीरत सिंह मान की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में मौका दिया है।

कोलकाता ने भी एक बदलाव किया है। दो बार की चैंपियन ने सुनील नरेन की जगह टॉम बैंटन को पहली बार टीम में शामिल किया है।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान एवं विकेटकीपर), टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), अबा्रहम डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts