नई दिल्ली: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को अमिताभ बच्चन के साथ लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में देखा जाएगा. अमिताभ ने कहा कि सिंधु के साथ यह मुलाकात बेहद खास रही. सिंधु के साथ अपनी एक फोटो अमिताभ ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर साझा की. उनके लिए भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ यह मुलाकात सम्मान की बात थी. फोटो के साथ साझा एक संदेश में अमिताभ ने लिखा, “देश को गौरवांन्वित करने वाली सिंधु के साथ यह मुलाकात बेहद खास रही.”
यह भी पढ़ें: ‘KBC’ के सेट पर हुआ बड़ा खुलासा, कोलकाता में कभी यह काम करते थे बिग बी
इसके अलावा, एक दूसरी फोटो में अमिताभ को हाथ जोड़े देखा जा रहा है. अमिताभ ने लिखा, “किसी महान हस्ती और कई उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियत के सामने आप केवल हाथ जोड़कर अभिनंदन कर सकते हैं. आशा है कि आप इसी तरह देश को गौरवांन्वित करती रहें.”
बता दें, केबीसी का यह सीजन कुछ वक्त पहले ही शुरू हुआ है और अब इस शो ने टीआरपी के मामले में कई टीवी सीरियल्स और शो को पीछे छोड़ दिया है. अमिताभ बच्चन का यह शो कई लोगों के सपनों को पूरा करता है.