मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी नेता कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में लिखा। कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को “आइटम” बताया था। शिवराज ने सोनिया को लिखा कि “कमलनाथ को तुरंत सभी पार्टी के पदों से हटा दें और उनके बयान की कड़ी निंदा करें। यदि आप प्रतिक्रिया देने में विफल रहती हैं, तो मैं यह मानने के लिए मजबूर हो जाऊंगा कि आप इसका समर्थन करती हैं।
MP CM Shivraj Singh Chouhan writes to Congress president Sonia Gandhi over party leader Kamal Nath's "item" remark.
"Immediately remove him from all party posts & strongly condemn his statement. If you fail to react, I'll be compelled to believe that you support it," it states. https://t.co/NHCJI1AFRX pic.twitter.com/2fvoFOId5N
— ANI (@ANI) October 19, 2020
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दो घंटे का ‘मौन उपवास’ भी रखा। शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इंदौर में मौन धारण कर कमलनाथ के बयान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शब्दों का अनर्थ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। कमलनाथ ने रविवार रात में जारी एक बयान में कहा है कि अभी चुनाव में 15 दिन बचे हैं और शब्दों के अर्थ बदल कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है।
कमलनाथ ने कहा कि जनता पूछ रही है कि 2018 के दृष्टि पत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था, तो इन 7 महीनों में कितनी नौकरियां दीं। उत्तर देने की बजाय शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा। कमलनाथ ने कहा कि हां मैंने आइटम कहा है क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है। मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम हैं और इस अर्थ में हम सभी आइटम है।
कमलनाथ का दावा है कि लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी आइटम नंबर लिखा जाता है। क्या यह असम्मानजनक है? मध्य प्रदेश की जनता जब खून के घूंट पी रही है तो उसके आंसू पौंछने की बजाय आपकी पार्टी मेरे कोक पीने को मुद्दा बना रही है।
I expected a clarification, but the statement is being shamelessly justified. You can abuse me, call me names, but such a comment about a woman is against every daughter & mother. Women have deen disrespected during Navratri. He (Kamal Nath) crossed limits of shamelessness: MP CM https://t.co/VBhQj2NKoA pic.twitter.com/PLhTYq1DfJ
— ANI (@ANI) October 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें