बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) के पहले चरण का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. बिहार के 16 जिलों की 72 सीटों पर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का आज ईवीएम में कैद हो गई.
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) के पहले चरण का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. बिहार के 16 जिलों की 72 सीटों पर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का आज ईवीएम में कैद हो गई. जिसमें 114 महिला प्रत्याशी हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत वोट डाले गए.
शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है. राजधानी पटना में अब तक 52.52 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में हो रही वोटिंग पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की.
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े के अनुसार राज्य के लगभग 2.15 करोड़ मतदाताओं में से 1.12 करोड़ पुरुष, 1.01 करोड़ महिलाएं और 599 थर्ड जेंडर के रूप में वर्गीकृत हैं.निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रबंध किया गया था.
बुधवार को जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील थे. इन विधानसभा क्षेत्रों में चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे ही मतदान संपन्न हो गया था, जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे मतदान संपन्न हुआ.
प्रथम चरण के चुनाव में 71 विधान सभा सीटों में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र चैनपुर था, मतदाता संख्या के मामले में सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र हिलसा था तथा मतदातावार सबसे छोटा क्षेत्र बरबीघा था.
इसी तरह प्रथम चरण में गया टाउन विधान सभा क्षेत्र से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी (27) तथा कटोरिया से सबसे कम प्रत्याशी (5) चुनाव मैदान में थे. कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया गया.
सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम को 6 बजे तक चली. बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को होगा। वहीं 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.
Chennai: Union Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari along with Chief Minister of Tamil Nadu Edappadi K Palaniswami today reviewed the progress of National Highway projects undertaken in the state. pic.twitter.com/mbBcNi0kXH
— ANI (@ANI) October 28, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें