नई दिल्ली: त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ कई बैंकों ने होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन पर नए ऑफर शुरू किए हैं। राज्य के स्वामित्व वाले एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंक शानदार लोन का ऑफर दे हैं।भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 2020 की शुरुआत में रेपो दर में कटौती के बाद लोन रेट भी सस्ता हो गया।
जिसके बाद होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन भी लोगों को कम ब्याज दर पर मिल रहा है।होम लोन पर कुछ बेहतरीन बैंक ऑफरएचडीएफसी बैंक होम लोन ऑफर: एचडीएफसी बैंक 31 अक्टूबर, 2020 तक मॉनसून बोनांजा ऑफर के तहत 6.9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर दे रहा है।बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ऑफर: बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें प्रति वर्ष 7.00 से 8.60 प्रतिशत तक हैं। बीओबी त्योहारी सीजन के दौरान होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट भी दे रहा है।एसबीआई बैंक होम लोन ऑफर: अगर होम लोन को योनो ऐप के जरिए लागू किया जाता है तो एसबीआई प्रोसेसिंग फीस माफ करता है।आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ऑफर: होम लोन और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए आईसीआईसीआई बैंक की होम लोन की ब्याज दरें 6.90 से लेकर 8.05 फीसदी तक होती हैं। होम लोन ट्रांसफर के लिए प्रोसेसिंग फीस 3,000 रुपये से शुरू होती है।
Of these 45945, survey complete in 27,012 villages. In remaining villages, it'll be complete by Nov. 6000 km of optical fibre already sent to villages for installation. It'll be done in next 6 months. Every village to have WiFi spot, free for a yr: Union Minister RS Prasad(30.10) https://t.co/KtjicRLSRX
— ANI (@ANI) October 31, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें