राष्ट्रपति चुनाव के सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से बढ़त बनाए हुए हैं। एक सर्वे में 52 फीसद मतदाताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बाइडेन को वोट देने की बात कही है, जबकि 44 फसद लोग राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करते दिख रहे हैं। इस तरह बाइडेन अपने प्रतिद्वंद्वी से 8 फीसद की बढ़त बनाए हुए हैं। दो फीसद लोगों ने तीसरे प्रत्याशी को वोट देने और दो फीसदी अन्य लोगों ने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि वह किसे वोट देंगे।
सर्वे में बाइडेन न केवल राष्ट्रीय स्तर पर आगे चल रहे हैं, बल्कि कांटे के मुकाबले वाले प्रांतों में ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। बुधवार को किए गए सर्वे में भी 54 फीसद लोगों ने बाइडेन को वोट देने की बात कही थी। हालांकि कई राज्यों खासकर मिशिगन, उत्तर कैरोलिना, विस्कॉन्सिन, फ्लोरिडा और पेंसिलवेनिया में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों उम्मीदवार की नजरें इन राज्यों पर टिकी हैं।
शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अकेले चार रैलियां कांटे के मुकाबले वाले प्रांत पेंसिलवेनिया में किया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन ने मिशिगन प्रांत में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से में अपनी बढ़त बनाए रखी है। रायटर/ इप्सोस पोल सर्वे के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में छह अमेरिकी राज्यों की अहम भूमिका होगी। राष्ट्रपति चुनाव में पांच राज्यों के नागरिक ही तय करेंगे कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा।
बाइडेन के पक्ष में मतदान
रायटर/ इप्सोस पोल सर्वे के मुताबिक मिशिगन में अमेरिका के मिशिगन प्रांत में 51 फीसद लोगों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन के पक्ष में वोटिंग किया, जबकि 44 फीसद ट्रंप के पक्ष में पड़े। उत्तर कैरोलिना में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। बाइडेन के पक्ष 49 फीसद वोट पड़े, वहीं ट्रंप के पक्ष में 46 फीसद। दोनों उम्मीदवारों के बीच तीन फीसद का मार्जिन है। विस्कॉन्सिन में बाइडेन के पक्ष में 51 फीसद वोटिंग हुई, जबकि 43 फीसद ट्रंप के पक्ष में। फ्लोरिडा में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला है। इस राज्य में बाइडेन के पक्ष में 49 फीसद वोटिंग हुई, जबकि ट्रंप के पक्ष में 47 फीसद।
The Trump Administration is sending 3,150,000 rapid point-of-care COVID tests to North Carolina, with over half a million already sent directly to high-priority facilities. https://t.co/LYSKRRG95E
— The White House (@WhiteHouse) November 1, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें