नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली-प्रचंड के मतभेद फिर उभरे

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच एक मुलाकात के बाद नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये हैं और प्रधानमंत्री ने पार्टी में विभाजन का संकेत दिया है.

काठमांडू: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच एक मुलाकात के बाद नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये हैं और प्रधानमंत्री ने पार्टी में विभाजन का संकेत दिया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. ओली और प्रचंड ने सितंबर में सत्ता साझेदारी के एक समझौते पर पहुंचकर अपने मतभेद सुलझा लिये थे और पार्टी में कई महीने तक चले विवाद को समाप्त कर दिया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ओली ने शनिवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड से मुलाकात के बाद पार्टी में बिखराव होने का संकेत दिया. प्रचंड और ओली की मुलाकात करीब दो सप्ताह के अंतराल के बाद हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रचंड से कहा , ‘‘अगर हम साथ नहीं चल सकते तो अपने अपने रास्ते चलना चाहिए.’’ दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts