फ्रांस के ल्योन शहर में एक ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरी पर हमले की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पादरी पर गोलियां बरसाकर घटनास्थल से भाग निकले।
पेरिस: फ्रांस के ल्योन शहर में एक ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरी पर हमले की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पादरी पर गोलियां बरसाकर घटनास्थल से भाग निकला। पादरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शाम को 4 बजे जब पादरी चर्च बंद कर रहा था तभी उसे 2 गोलियां मारकर हमलावर भाग निकला। बता दें कि 2 दिन पहले गुरुवार को फ्रांस के नीस में एक चर्च में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी।
40 के आसपास बताई जा रही हमलावर की उम्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ल्योन में पादरी पर हमला करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि पादरी पर हमला करने वाले शख्स की उम्र 40 साल के आसपास है। इससे पहले नीस के नोट्रेड्रम चर्च में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।
फ्रांस में लगातार हो रहे हैं ऐसे हमले
नीस के मेयर क्रिस्चियन एस्त्रोसी ने कहा, ‘वह घायल होने के बाद भी बार-बार ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्ला रहा था।’ एस्त्रोसी ने ही BFM टेलीविजन को बताया कि हमले में 2 लोगों की मौत हुई है, 2 की गिरिजाघर में जबकि बुरी तरह से घायल तीसरे व्यक्ति ने वहां से भागने के दौरान दम तोड़ा। उल्लेखनीय है कि ये सभी घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब फ्रांस में आतंकवादी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, फ्रांसीसी संसद के निचले सदन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते नई पाबंदियों पर बहस को स्थगित करते हुए पीड़ितों के लिए कुछ देर मौन रखा था।
Britain’s Prince William (file pic) contracted #COVID19 in April at a similar time to his father Prince Charles, British media reported on Sunday, citing Kensington Palace sources. He kept his diagnosis a secret as he didn't want to alarm the country, newspaper reported: Reuters pic.twitter.com/y5EkCzxPjD
— ANI (@ANI) November 2, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें