दिल्ली कोरोना: काल में देश के सबसे बड़े PSF मानवतावादी अवार्ड से सम्मानित हुई दिल्ली में आठ विभूतियां

कोरोना काल मे देश के सबसे बड़े PSF Global Humanitarian Awards –PSF मानवतावादी अवार्ड से सम्मानित हुई दिल्ली की आठ विभूतियां

देश के सबसे बड़े मानवतावादी सम्मान समारोह दिल्ली के कोंसिट्यूशन क्लब में सम्प्पन हुआ इस सम्मान समारोह में बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

आईडिया टीवी न्यूज और पुनःसंस्कार फाउंडेशन की सबसे बड़ी मुहिम- मानवता से बड़ा कोई धर्म नही- को साकार करने के लिए देश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन पूरे भारत वर्ष में चल रहा है।
देश के सबसे बड़े इस सम्मान समारोह में कोरोना काल के भयंकर समय में लोकडाउन जैसी विकट परिस्थितियों में जिन लोगो ने मानवता को बचाने के लिए अपने प्राणों की बाजी तक लगा डाली- ऐसे वीर योद्धाओं को आईडिया टीवी और पुनःसंस्कार फाउंडेशन के मानवतावादी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मौका था दिल्ली के कोंसिट्यूशन क्लब में- कोरोना के प्रोटोकॉल को निभाते हुए इन जांबाजों को सम्मानित करने का आईडिया टीवी न्यूज की नेशनल हेड विभा शर्मा जी ने बताया कि हमने कोरोना काल में लोकडाउन के समय भयंकर विकट परिस्थितियों को देखा है। जहां एक तरफ सरकार कोरोना को समझते हुए नियम बना रही थी, वही दूसरी ओर लोकडाउन जैसे कड़े फैसले से रातो रात गरीब मजदूरों को रोजीरोटी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

विभा शर्मा जी ने बताया कि हम अपना धर्म निभाते हुए हर संभव मदद करने की कोशिशों में लगे थे ऐसे में लाखों लोग सड़कों पर भूखे प्यासे भटक रहे थे। जहां लोकडाउन की सख्ती थी, वही दूसरी ओर रोड पर भटकते हुए लोग भूख प्यास से तड़प रहे थे।ऐसे में कुछ मददगार लोगो ने अपनी जान की बाजी लगा कर इन लोगो की मदद ठानी और देखते ही देखते जगह जगह लंगर चलने लगे, लोग राशन बाटने लगे। जहा सरकार अपना फर्ज निभा रही थी, वही दूसरी ओर कुछ जांबाज अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगो की मदद के लिए दिन रात काम कर रही थी।

ऐसे में लोगो को भोजन राशन स्वास्थ्य व पैसे की कोई कमी ना हो, इसके लिए सभी जगह पर कोरोना की इस जंग में सरकारी कर्मचारियों से लेकर गली मोहल्लो में लोगो ने दिल खोलकर भटकते हुए परेशान लोगो की मदद की।विभा जी ने बताया कि जहां जगह जगह भोजन बंट रहा था, वही आइडिया टीवी अपना फर्ज निभाते हुए ‘एक दाना मुहीम’ को चला रहा था जिसके द्वारा हम एक सेतु का काम कर रहे थे। जिन को भोजन चाहिए उन को उस जगह का पता बता रहे थे जहां भोजन बंट रहा था या उपलब्ध था।

देश ने ऐसा भयानक मंजर  इस से पहले नही देखा। आज भी देश दुनिया मे कोरोना का कहर जारी है। जहां एक और संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वही कोरोना से मरने वालों की संख्याओं में भी इजाफा हो रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस तरह बार बार देश वासियों से अपील कर रहे है कि उचित दूरी हाथों बार बार धोना और मुंह पर कपड़ा बांधकर चलना बहुत ज्यादा जरूरी है।

आईडिया टीवी न्यूज और पुनःसंस्कार फाउंडेशन पिछले बीस वर्षों से मानवता के लिए काम कर रहे है। हम जहां एक ओर पुनः सम्मान मिशन चला रहे है जिस में जिन बच्चियों के दुष्कर्म हो जाता है और एक समय बाद समाज भी उन को भूल जाता है ऐसी बहन-बेटियों महिलाओं की हम मदद करते है। उन के रहने से लेकर उन के जॉब तक। उन को हौसला देते है जब कैंडल मार्च बंद हो जाते है और भीड़ कुछ समय बाद उन महिलाओं को भूल जाती है ऐसे हम उन की हर संभव मदद करने की कोशिश करते है।

विभा जी बताती है कि बीस सालों के कड़े तप और अनुभवों से हमने अपने हौसलों को पंख लगा रखे है और इस कड़ी में ही कोरोना जैसे भयंकर समय में उन योद्धाओं को पर गर्व कर रहे है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर भी मानवता की सेवा की है।

ऐसे ही वीर योद्धाओं को आईडिया टीवी न्यूज और पुनःसंस्कार फाउंडेशन देश के सबसे बड़े मानवतावादी अवार्ड से सम्मानित कर रहा जिस में 3 नवंबर को कोंसिट्यूशन क्लब में एक बड़े आयोजन में अतिविशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में आठ लोगो को देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया गया।

Shri D.P. Tiwari- Chief Manager, Bank of Baroda JAIPUR

Ms Binny Yadav- Eminent Journalist and film maker

 

Dr Apala Baduni- Secretary- Ekohum Foundation working for Cancer patients

Mr Mark Clive, CEO YMCA

MR UDAYVEER CHOPRA Deputy regional manager, noida

{Received on his behalf by Mr Jitendra Sharma}

Shri Pravin Goyalj- Businessman- Founder- Shri Shyam Rasoi

{roviding food to thousands of people free of cost even now. Famous for Rs 1/-thali}

Pankaj Wadhawanji President RWA, Delhi

Shri Jaibir Negiji- Founder- UUAC-short for Uttarakhand United against Cancer

आईडिया टीवी न्यूज के एडिट इन चीफ व पुनःसंस्कार फाउंडेशन के संस्थापक गौरव तिवारी जी ने इस सम्मान सम्हारो के लिए बताया कि पिछले बीस सालों से वह इस पुनःसंस्कार मिशन पर काम कर रहे है यहां उन का एक ही लक्ष्य है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नही है इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह अवार्ड मात्र रस्मअदायगी भर नही है यह बीस सालों की कड़ी मेहनत व ईमानदारी की कसौटियों घनघोर तप किया है सत्य के मार्ग पर चलना इतना सरल भी नही होता उन्होंने कहा मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य है मानवता की सेवा न्यूज के माध्यम से पुनःसंस्कार के माध्यम से इस मौके पर आए सभी विभूतियों को जिन को यह देश का सबसे बड़ा सम्मान मिला है उन का आभार व्यक्त किया…..

http://www.punahsamman.com/

 

https://www.ekdaana.com/

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts