नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में सख्ती के कयास लगाए जा रहे थे। बीएमसी ने सख्ती बढ़ाकर इस पर मुहर लगा दी है। बीएमसी की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, गोवा से हवाई यात्रा कर मुंबई आने वाले यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
इसके साथ ही एसओपी में कहा गया है कि महाराष्ट्र में आगमन से 72 घंटे पहले यात्रियों को कोरोना जांच करानी होगी। दिल्ली, राजस्थान गुजरात, गोवा से आ रहे लोगों के पास अगर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो उन्हें एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट के पैसे देने होंगे और उनकी जांच की जाएगी। टेस्ट होने के बाद ही उन्हें गंतव्य तक जाने की इजाजत होगी। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें नियमों के मुताबिक आगे की प्रक्रिया का अनुपालन करने के लिए कहा जाएगा।
इसके साथ ही रेलवे के लिए निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र में आने वाले रेलवे यात्रियों चाहे वह कहीं से भी चढ़े हों, यदि दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, गोवा में ट्रेन रुकी है तो उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट से नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। रेलवे यात्रियों के लिए नियम 96 घंटे का रहेगा। यदि रिपोर्ट साथ में नहीं है तो स्टेशन पर उनकी जांच की जाएगी।
हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि कोरोना को लेकर नियमों में ढील दी जा रही है और साथ ही चरणबद्ध तरीकों से लॉकडाउन खोले जाने की तैयारी की जा रही है। नए नियम 25 नवंबर से लागू होंगे।
Easing of Restrictions and Phase-wise opening of Lockdown.#MissionBeginAgain pic.twitter.com/FJv1968n6k
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें