नई दिल्ली: कृषि कानून के विरोध में भारत बंद और पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने कल सरकार के साथ तीनों कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक से पहले आज शाम 7 बजे किसान नेताओं को बुलाया है।
देश के कुछ हिस्सों में किसानों द्वारा सड़क और रेल यातायात बंद करने, राजमार्गों को अवरुद्ध करने और बाजारों को बंद करने, आपूर्ति को प्रभावित करने के लिए देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया था।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “मेरे पास फोन आया। अमित शाह ने एक बैठक बुलाई है, हमें शाम 7 बजे बुलाया गया है।” टिकैत ने कहा कि दिल्ली के पास राजमार्गों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेता बैठक में भाग लेंगे।
किसान यूनियनों का 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है और कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों से बुधवार को एक बार फिर वार्ता करेंगे।
इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। खट्टर भारत बंद के दौरान दिल्ली में ही थे और उन्होंने कृषि मंत्री से खुद उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।
#WATCH: Sanitization of barricades being undertaken at Tikri (Delhi-Haryana border) as farmers' protest against the Centre's farm laws enters Day 13.#COVID19 pic.twitter.com/J3Ajr3ugcc
— ANI (@ANI) December 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें