फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
पेरिस :,फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ये बयान एलिसी पैलेस की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि वहां के प्रसिडेंशियल पैलेस को एलिसी पैलेस के नाम से जाना जाता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों ने खुद को 7 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है, हालांकि इस बीच वो काम करते रहेंगे. इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को भी कोरोना हो चुका है. वैसे बता दें ये सभी राजनेता अब स्वस्थ हैं.
Delhi: Defence Min Rajnath Singh hands over a model of Astra MK-1 BVR air to air missile to IAF Chief RKS Bhadauria, at DRDO
Astra is the first indigenously developed BVR (Beyond Visual Range) air to air missile;it can be launched from SU-30, LCA &MiG-29K with range 100plus kms pic.twitter.com/61dIF2L1o8
— ANI (@ANI) December 18, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें