महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, यह आग बीमार नवजातों के लिए बने आईसीयू यानी (SNCU) में लगी। आग रात 2 बजे लगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आग से 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शॉट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते के मुताबिक, अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में रात 2 बजे यह आग लगी। आग में 10 बच्चों ने झुलस कर दम तोड़ दिया और 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंडारा के जिला अस्पताल में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से बच्चों के वॉर्ड में आग लगी। इस वॉर्ड में कुल 17 बच्चे थे। वॉर्ड से धुआं निकलते देख सबसे पहले नर्स ने सबको अलर्ट किया और जब तक वॉर्ड में सब पहुंचे तब तक 10 बच्चे अपनी जान गंवा चुके थे। हालांकि, वहां मौजूद 7 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Ten children died in a fire that broke out at Sick Newborn Care Unit (SNCU) of Bhandara District General Hospital at 2 am today. Seven children were rescued from the unit: Pramod Khandate, Civil Surgeon, Bhandara, Maharashtra pic.twitter.com/bTokrNQ28t
— ANI (@ANI) January 9, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें