तेल पाइप में विस्फोट के बाद तेल आपूर्ति रोकी: सऊदी

रियाद: सऊदी अरब ने शनिवार को बहरीन में तेल की एक पाइप में विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तेल की आपूर्ति को रोक दिया है. सऊदी के ऊर्जा मंत्री ने एक बयान में कहा, सऊदी इस तरह के शत्रुतापूर्ण हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह से बहरीन के ऊर्जा क्षेत्र के साथ है और साथ वह इस स्थिति को संभालने की बहरीन की क्षमता को लेकर भी आश्वस्त है.

मंत्रालय ने तेल के अपने सभी इलाकों में कड़ी सुरक्षा की घोषणा भी की है. इसी बीच, सऊदी की राष्ट्रीय तेल कंपनी सऊदी अरामको ने पुष्टि की कि घटना की जांच खत्म होने तक बहरीन के लिए तेल आपूर्ति बंद रहेगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts