दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 399 केस सामने आए हैं और 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. 12 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 10,678 हो गई है. दिल्ली में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 3468 है और 1585 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 399 केस सामने आए हैं और 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. 12 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 10,678 हो गई है. दिल्ली में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 3468 है और 1585 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के केसों की बात की जाए तो कुल आंकड़ा 6,30,200 हो गया है, जबकि 24 घंटे में 602 मरीज ठीक हुए और 6,16,054 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में 77,600 टेस्ट हुए हैं और अब तक 93,92,354 का टेस्ट कराया गया है, जिसमें RTPCR टेस्ट 45,116, एंटीजन 32,484 शामिल हैं.
कोरोना से डेथ रेट की बात करें तो वह 1.69 फीसदी है. नए आंकड़ों के साथ कोरोना संक्रमण दर 0.51 फीसदी हो गई है जो अब तक सबसे कम स्तर पर है. पहली बार रिकवरी दर 97.75 फीसदी हुई है, जो अब तक रिकॉर्ड है. सक्रिय मरीजों की दर 0.55 फीसदी है और यह अब तक की सबसे कम दर है. दिल्ली में अब कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 2781 रह गई है.
उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए 89 साइट फाइनल की गई हैं. केंद्र सरकार ने जिस तरह वैक्सीनेशन फाइनल किया है, उसी तरह पहले फेज में सभी अस्पतालों में वैक्सीनेशन कराया जाएगा. केंद्र सरकार का कहना है कि पहले सभी डॉक्टरों-नर्सिंग स्टाफ और फिर 50 साल से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
जैन ने कहा, 12-13 जनवरी को वैक्सीन मिल जाएगी और दिल्ली में 89 साइट पर 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. एक दिन पहले शनिवार को मोदी सरकार ने बड़ी बैठक कर 16 जनवरी से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने का ऐलान किया. हालांकि देश में कोरोना के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है और देश में अब तक 90 लोग इससे संक्रमित हुए हैं.
Death toll due to #Coronavirus reaches 7781 in #Bangladesh with 25 deaths & 1071 new cases in the last 24 hrs. Total number of infection 5,22,453. With 737 recoveries, 4,66,801 people recovered till date. Total tests 33.57 lakh. Recovery rate 89.35 % says DGHS. pic.twitter.com/Sz95XS3K3I
— DD News (@DDNewslive) January 10, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें