Vaio ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते और दमदार फीचर्स वाले लैपटॉप-जानें कीमत

Viao ने भारत में वापसी करते हुए दो नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। जिनका नाम E15 और SE14 है। ये दोनों लैपटॉप कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए सेल करेगी। Viao के इन दोनों लैपटॉप कि खासियतों की बात करें तो इनमें फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इन लैपटॉप्स में विंडोज 10 है और इनमें डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम का सपोर्ट दिया है। जो HD साउंड क्वालिटी ऑफर करता है।
Vaio E15 और Vaio SE14 की कीमत
भारत में Vaio E15 की कीमत 66,990 रुपये रखी गई है। आप इस लैपटॉप को इंक ब्लैक और टिन सिल्वर कलर में खरीद सकेंगे। दूसरी ओर Vaio SE14 की कीमत 84,690 रुपये रखी गई है। ये लैपटॉप डार्क ग्रे और रेड कॉपर कलर में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इन लैपटॉप्स को अभी से प्री-बुक कर सकते हैं।

हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड Nexstgo कंपनी ने भारतीय बाजार में Vaio ब्रांड की वापसी कराई है। इसने Vaio कॉर्पोरेशन के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। ये कंपनी Avita नोटबुक्स भी सेल करती है. Nexstgo कंपनी इस वर्ष के अंत तक Vaio भारत में कुछ और नए मॉडलस को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इन मॉडलों में Vaio FE14, Vaio SX14 और Vaio E14 शामिल हैं।

Vaio E15 के Specifications
वायो ई 15 के जरिए Vaio की ‘E’ सीरीज की भारत में वापसी हुई है। जिसे कभी सोनी ने पेश किया था। लैपटॉप में इसमें नैरो बेजल्स के साथ 15.6-इंच FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 और AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर्स दिए गए हैं। ये लैपटॉप DDR4 रैम और 512GB SSD के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन 1.77 किलोग्राम है। लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो-एचडीएमआई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.77Kg है और ये 19.9mm पतला है। कंपनी का दावा है कि इसमें पूरे दिन के लायक बैटरी लाइफ मिलेगी।
Vaio SE14 के Specifications
वायो SE14 एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ 14 इंच के फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Island-style स्टाइल की-बोर्ड मौजूद है। लैपटॉप में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है, 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD सपोर्ट है। यूजर्स इस लैपटॉप को फिंगरप्रिंट के जरिए अनलॉक भी कर सकेंगे। Vaio SE14 में 13 घंटे की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसे 1 घंटे में 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही ये 4 स्पीकर डिजाइन के साथ भी आता है। इसमें टॉप फायरिंग डुअल स्पीकर्स और डाउन फायरिंग डुअल स्पीकर्स शामिल हैं। इस लैपटॉप में दो USB टाइप-CTM पोर्ट्स, दो USB 3।0 पोर्ट्स और एक HDMI पोर्ट भी दिया गया है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts