COVID-19 के कारण पहली बार हाईब्रिड आयोजन हो रहा है. फिल्मोत्सव के हाईब्रिड होने के कारण लोग इसे ऑनलाइन भी देख सकेंगे.
पणजी: इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि कोरोना काल में शनिवार से 51वें फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. दुनिया भर से 224 फिल्में इस फेस्टिवल में शरीक होंगी. केंद्रीय मंत्री ने कला और संस्कृति की दृष्टि से इस आयोजन को बहुत महत्वपूर्ण बताया. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक पूर्व की तुलना में इस बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कुछ खास होगा.
कोविड-19 के कारण पहली बार हाईब्रिड आयोजन हो रहा है. फिल्मोत्सव के हाईब्रिड होने के कारण लोग इसे ऑनलाइन भी देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में सभी तरह की फिल्मों का प्रदर्शन होगा. दूरदर्शन व अन्य चैनल सहित सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारण होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस फिल्मोत्सव को देखने पर सभी को आनंद मिलेगा. थियेटर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा. उन्होंने कहा कि यह कला और संस्कृति की दृष्टि से महत्वपूर्ण 51 वां एडिशन है.
हर बार 16 नवंबर से 24 नवंबर तक इसका आयोजन होता है, लेकिन कोविड के कारण इसे स्थगित कर इस बार जनवरी में किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि वर्ष 2021 के लिए इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन 16 नवंबर से ही होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत है.’ देश भर में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वैक्सीन पहले हेल्थ वर्कर्स, सफाईकर्मियों को लगेगी. इसके बाद अन्य लोगों को भी वैक्सीन मिलेगी. नंबर आने के बाद लोग जरूर वैक्सीन लगवाने जाएं. जावडेकर ने कहा कि इस महामारी से बचाव का वैक्सीन ही इसका एकमात्र इंश्योरेंस है.
बता दें कि 51वां इफ्फी महोत्सव 16 से 24 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इसे पहली बार हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया जा रहा है और इसमें ऑनलाइन और व्यक्तिगत दोनों तरह के अनुभव शामिल होंगे. इस महोत्सव में चर्चित फिल्मों की भरमार होगी. इसमें भारतीय पैनोरमा फिल्म खंड के अंतर्गत 21 गैर-फीचर फिल्में और 26 फीचर फिल्में भी शामिल हैं.
LIVE: PM Shri @narendramodi launches pan-India rollout of COVID-19 vaccination drive. Watch at0 https://t.co/hfA383obD5 #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/C1BLBSqD74
— BJP LIVE (@BJPLive) January 16, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें