कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार से देश में शुरू टीकाकरण अभियान शुरू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण का उद्घाटन किया.
नई दिल्ली: Corona Vaccination Live Updates : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार को देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ अहम बातें साझा की. बता दें कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू हो रहे इस अभियान के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन देशभर में पहुंच चुकी हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है.
टीकाकरण का पहला दिन पूरी तरह से सफल रहा 3351 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया जिसमें 165714 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन ली. इस पूरे कार्यक्रम में 16755 स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. टीकाकरण के बाद अभी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं सामने आया है किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई है : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
Co-vin एप्लीकेशन के जरिए वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड करने में कुछ समस्या हो रही थी, बाद में इसे ठीक किया गया और स्पीड को दुरुस्त रखा गया.आज वैक्सीनेशन के लिए जिन हेल्थ वर्कर को नहीं चुना गया था उनके भी लिस्ट को अपलोड किया गया और कुछ नए लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया है : स्वास्थ्य मंत्रालय
अंडमान निकोबार में 78 , आंध्र प्रदेश में 16963, अरुणाचल प्रदेश में 743, अमस में 2721, बिहार में 16401 ,छत्तीसगढ़ में 4985 ,चंडीगढ़ में 195 ,दादर में 64, दमन दीव में 43, दिल्ली में 3403, गोवा में 373, गुजरात में 8557, हरियाणा में 4656, हिमाचल प्रदेश में 1408 ,जम्मू कश्मीर में 1954, झारखंड में 2897, कर्नाटक में 12637, केरला में 7206 , लक्ष्यदीप में 21, मध्य प्रदेश में 6739, महाराष्ट्र में 15727 ,मणिपुर में 510, मेघालय में 509, पंजाब में 12100 ,राजस्थान में 9279, तमिलनाडु में 2728 ,तेलंगाना में 3600, उत्तर प्रदेश में 15975 ,उत्तराखंड में 2226, वेस्ट बंगाल में 9578 लोगों ने लिया टिका.
COVID19 | The healthcare workers in the forward field hospitals of the Army in Arunachal Pradesh were vaccinated today: Indian Army pic.twitter.com/7uvJmuVuRP
— ANI (@ANI) January 16, 2021
A debate has started that why are Health Ministers or people's representatives not taking vaccine. I was asked that why am I not taking vaccine? I told them that I'll wait for my turn, which will come when people above 50 yrs of age will be administered vaccine: Dr Harsh Vardhan https://t.co/7wPHCvQ5IU
— ANI (@ANI) January 16, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें