रविवार को 8 नई ट्रेनें शुरु होने वाली है। इन ट्रेनों के चलने के बाद हजारों लोगों को इससे फायदा होगा। 8 ट्रेनों में से एक जन शताब्दी एक्सप्रेस की फोटो सामने आई है। यह ट्रेन दिखने में बेहद शानदार नजर आ रही है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले है। इन ट्रेनों के चलने के बाद हजारों लोगों को इससे फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस संबंध में 8 ट्रेनों में से एक जन शताब्दी एक्सप्रेस की फोटो शेयर की है। यह ट्रेन दिखने में बेहद शानदार नजर आ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रविवार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर गुजरात में रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नयी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों के डिजाइन में स्थानीय विशिष्टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं।
केवडिया स्टेशन भारत का वह पहला रेलवे स्टेशन होगा, जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र मिला है। इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी।
8 ट्रेनों की लिस्ट, जानें पूरी डिटेल
- ट्रेन संख्या 09103/04, महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) केवडिया से वाराणसी के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02927/28, दादर-केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दादर से केवडिया के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09247/48, जन शताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अहमदाबाद से केवडिया के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09145/46, निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) केवडिया से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09105/06, केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) केवडिया से रीवा के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 091119/20, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चेन्नई से केवडिया के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 091119/20, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चेन्नई से केवडिया के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09107/08, एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदन) प्रताप नगर से केवडिया के बीच चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09109/10, एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदन) केवडिया से प्रतापनगर के बीच चलेगी।
51st @IFFIGoa begins with a grand Opening Ceremony in Goa; the festival will be held till January 24 in a hybrid manner amid the pandemic; more than 200 films lined up@PrakashJavdekar @MIB_India @PIB_Panaji @Chatty111Prasad pic.twitter.com/2L3OjNPHTX
— DD News (@DDNewslive) January 17, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें