वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पढ़ना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री इस बजट को टैबलेट के जरिए पेश कर रही हैं। इसके तहत सरकार ने डिजिटल इंडिया का संदेश देने का फैसला लिया है। यह देश का पहला पेपरलेस बजट है। इस बीच कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने तीन मांगें रखी हैं। उन्होंने रोजगार बढ़ाने लिए एमएसएमई, किसानों और मजदूरों को सपोर्ट की अपील की है। इसके अलावा कोरोना से जानें बचाने के लिए हेल्थकेयर पर खर्च बढ़ाने और जवानों के हौसले के लिए डिफेंस बजट बढ़ाने की मांग की है। वित्त वर्ष 2021-22 के इस बजट को ‘आर्थिक वैक्सीन’ भी कहा जा रहा है। आम बजट को लेकर शेयर बाजार में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला है। बजट से पहले बीएसई सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई है।
टैबलेट को लाल रंग के कपड़े में बांधे हुए वह नजर आई हैं। एसोचैम-प्राइमस के एक सर्वे में बजट को लेकर कहा गया है कि सरकार का सबसे ज्यादा फोकस हेल्थ सेक्टर पर हो सकता है। इसके अलावा किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार बड़े ऐलान कर सकती है। इस बीच बजट से पहले आर्थिक मोर्चे पर देश को बड़ी खुशखबरी मिली है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है, जोकि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सिस्टम को लागू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। पिछले महीने 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जबकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए अधिक राजस्व मिला है।
FM Smt. @nsitharaman presents Union Budget 2021-22. #AatmanirbharBharatKaBudget https://t.co/y30qDfEFOO
— BJP (@BJP4India) February 1, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें