गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम अब देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। यही नहीं ढांचे में बदलाव के साथ ही अब इसका नाम भी सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम नहीं होगा बल्कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाएगा। इस विशाल स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शक मैच देख सकेंगे। अब तक कोलकाता का ईडन गार्डन ही देश का सबसे बड़ा स्टेडियम था। पीएम नरेंद्र मोदी पर इस स्टेडियम का नाम रखे जाने पर राजनीतिक विवाद भी हो सकता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम को जनता को समर्पित करते हुए कहा, ‘यह स्टेडियम पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना है, जिसके बारे में उन्होंने गुजरात के चीफ मिनिस्टर रहने के दौरान सोचा था। तब वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।’
उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम ईको फ्रेंडली विकास का भी एक उदाहरण होगा। राष्ट्रपति ने होम मिनिस्टर अमित शाह, गुजरात के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर नितिन पटेल और खेल मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया। अमित शाह ने स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर यह भी बताया कि इसका नाम पीएम नरेंद्र मोदी पर ही क्यों रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने इसका नाम प्रधानमंत्री जी पर रखने का फैसला लिया है। यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था।’ यही नहीं इस मौके पर राष्ट्रपति ने एक स्पोर्ट्स एन्क्लेव की भी नींव रखी, जो देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के नाम पर होगा। इस स्पोर्ट्स एन्क्लेव में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस समेत तमाम खेलों के लिए जगह होगी।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि इस एन्क्लेव से अहमदाबाद को दुनिया के खेल जगत में पहचान मिलेगी। यह वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा’ इस स्टेडियम का उद्घाटन भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुआ है। दोनों टीमें इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट खेलने वाली हैं। खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों के लिए भी यह रोमांचक अनुभव होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस इन्फ्रास्ट्रक्चर से खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।
England win the toss and elect to bat first in the 3rd test of the four-match series between India and England at Narendra Modi Cricket Stadium, #Motera in Ahmedabad.#INDvsENG_2021 pic.twitter.com/tMJCzChtpD
— DD News (@DDNewslive) February 24, 2021
BREAKING
'Narendra Modi Stadium' – World's Largest Cricket Stadium, inaugurated by President Kovind in Ahmedabad, Gujarat@rashtrapatibhvn@narendramodi @IndiaSports @KirenRijiju pic.twitter.com/PQfH4JO4LF
— DD News (@DDNewslive) February 24, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें