जानें उस फिलीपींस के 17 रोचक तथ्‍य जहां पीएम मोदी ने चलाया फावड़ा

नई द‍िल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस पहुंचे हैं. बीते 36 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फिलीपींस यात्रा है. पीएम मोदी ने यहां के लॉस बनोस स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान यानी IRRI का दौरा किया और धान के खेत में फावड़ा भी चलाया. इससे पहले 1981 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आसियान शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने फिलीपींस गई थीं. फिलीपींस का इतिहास समृद्ध और गौरवशाली है. इसकी भौगोलिक स्‍थिति व‍िश्‍व के मानचत्रि में इसे एक खास जगह दिलाती है. यहां पर हम आपको फिलीपींस से जुड़े 10 रोचक तथ्‍यों के बारे में बता रहे हैं:

1. स्‍पेन के राजा फिलिप द्व‍ितिय के नाम पर यहां का नाम फिलीपींस पड़ा. देश का आध‍िकारिक नाम द रिपब्‍ल्‍कि ऑफ द फिलीपींस है. मनीला यहां की राजधानी है.

2. फिलीपींस में पहले स्‍पेन (1521-1898) और संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (1898-1946) का कब्‍जा था.  1898 में स्‍पेन और संयुक्‍त अमेरिका के बीच युद्ध हुआ जिसमें स्पेन ने अमेरिका को फिलीपींस दो करोड़ अमेरिकी डॉलर में दे
दिया था.

3. अमेरिका ने 4 जुलाई साल 1946 को फिलीपींस को आजाद कर दिया था. हर साल 4 जुलाई को फिलीपींस अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.

4. फिलीपींस एक द्वीप समूह है, जिसमें कुल 7,641 आईलैंड हैं. फिलीपींस चारों ओर समुद्र से घ‍िरा हुआ है और यही वजह है कि इसकी सीमा किसी दूसरे देश से नहीं मिलती.

5. फिलीपींस पूर्व में फ‍िलीपींस महासागर से, पश्चिम में दक्षिण चीन सागर से और दक्षिण में सेलेबस सागर से घिरा हुआ है. इस द्वीप-समूह से दक्षिण पश्चिम में देश बोर्नियो द्वीप के करीबन सौ किलोमीटर की दूरी पर बोर्नियो द्वीप और सीधे उत्तर
की ओर ताइवान है. फिलीपींस महासागर के पूर्वी हिस्से पर पलाऊ है.

6. फिलीपींस में रोजाना 20 भूकंप आते हैं. हालांकि भूकंप के झटके इतने हल्‍के होते हैं कि उन्‍हें महसूस नहीं किया जाता.

7. फिलीपींस में ढेरों सक्रिय ज्‍वालामुखी हैं, जिनमें मेयॉन ज्‍वालामुखी, माउंट पिनाटूबो और ताल ज्‍वालामुखी प्रमुख हैं.

8. ज्‍वालामुखी की अध‍िकता के कारण यहां भरपूर मात्रा में खनिज पदार्थ पाए जाते हैं. फिलीपींस में दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार और विश्व का सबसे बड़ा तांबे का भंडार है.

9. फिलीपींस दुनिया का ऐसा देश है जो सबसे ज्‍यादा नारियल और पपीते का एक्‍सपोर्ट करता है.

10. फिलीपींस का राष्‍ट्रीय झंडा भी बेहद खास है. युद्ध की स्‍थिति में झंडे के ऊपर लाल रंग की पट्टी होती है, जबकि शांति के दौरान नीले रंग की पट्टी सबसे ऊपर होती है.

11. फिलीपींस विश्व की 12 वीं सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. यहां की 80 फीसदी आबादी क्रिश्‍चियन है.

12. फिलीपींस अमेरिका और ब्रिटेन के बाद दुनिया का तीसरा ऐसा देश हैं जहां लोग सबसे ज्‍यादा अंग्रेजी बोलते हैं.

13. फिलीपींस में लोगों के नाम काफी अजीब होते हैं. यहां बिंग, बॉन्‍ग, बाम्‍बी, बोगी, गर्ली, पीनट और बमबम जैसे नामों का खूब चलन है.

14. दुनिया के सबसे बड़े मोती की खोज 1934 में फिलीपींस के पलावान सागर में हुई थी. इस मोती का वजन 6.35 किलो है. इसकी लंबाई 9.5 इंच और गोलाई 5.5 इंच है. 600 साल पुराने इस मोती की कीमत 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

15. फिलीपींस के मनीला में 4 मई 2006 को 3541 महिलाओं ने एक साथ अपने बच्चों को ब्रेस्‍टफीड कराकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया था.

16. फिलीपींस के लोग खासकर महिलाएं काफी खूबसूरत होती हैं. यही वजह है यह देश अब अब तक तीन मिस यूनिवर्स (1969, 1973, 2015), एक मिस वर्ल्‍ड (2013), 6 मिस इंटरनेशनल (1964, 1970,1979, 2005, 2013, 2016) और 4 मिस अर्थ (2008, 2014, 2015, 2017) क्राउन अपने नाम कर चुका है.

17. दुनिया के 10 सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से तीन फिलीपींस में हैं- एसएम मेगामॉल, एसएम नॉर्थ एड्सा और एसएम मॉल ऑफ एश‍िया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts