मुंबई: महाराष्ट्र-सचिन वाजे को मुंबई पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया, कमिश्नर ने जारी किए आदेश

महाराष्ट्र के व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आरोपी मुंबई पुलिस के सचिन वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मंगलवार को मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये जानकारी दी.

मुंबई: महाराष्ट्र के व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आरोपी मुंबई पुलिस के सचिन वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मंगलवार को मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये जानकारी दी. उद्योगपति और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक सामग्री रखी कार के मिलने वाले मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे-वैसे ही मुंबई पुलिस के सचिन वाजे पर शक गहराता गया. कुछ दिन पहले ही इस केस में एक और नया खुलासा हुआ था दरअसल, इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को इस बात का संदेह है कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने दो लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने की योजना बनाई थी, ताकि एंटीलिया मामले से उन्हें जोड़ा जा सके.

यही वो नया तरीका था जिससे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वाजे मामले को सुलझाने का दावा करना चाहता था, लेकिन उसकी यह योजना धरी की धरी रह गई. मीडिया के सूत्रों उस समय ये बताया था कि मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को ठाणे में वाजे के घर की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति का पासपोर्ट बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नहीं बताई गई थी. जांच अधिकारियों ने आगे बताया था कि उन्होंने कहा कि पहले शुरुआत में एक मारूति ईको वाहन में ‘फर्जी मुठभेड़’ को अंजाम देने योजना बनाई गई, जो पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से चोरी हो गई थी.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts