बीते 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 62 हजार 389 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि देश में कोविड-19 (Covid-19) से मौत के मामले चार हजार से ऊपर ही बने हुए हैं.
नई दिल्ली: भले ही बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के नए मामलों ने 4 लाख का पायदान नहीं छुआ हो, लेकिन मौत के आंकड़े (Death Rate) अभी भी चार हजार से ऊपर ही बने हुए हैं. कोविड-19 इंडिया ऑर्ग के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 62 हजार 389 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि देश में कोविड-19 (Covid-19) से मौत के मामले चार हजार से ऊपर ही बने हुए हैं. बुधवार को भी देश (India) में 4 हजार 127 मरीजों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है. अच्छी खबर रही कि 3 लाख 51 हजार 740 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
महाराष्ट्र में फिर 40 हजार पार संक्रमण के नए केस
बीते शनिवार और रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा थे. इसके बाद आंकड़ा सोमवार को कम होकर 37 हजार के करीब पहुंचा. बीते बुधवार को एक बार फिर राज्य में 46 हजार 761 मामले दर्ज किए गए हैं. नए आंकड़ों को मिलाकर राज्य में कुल मरीजों की संख्या 52 लाख 26 हजार 710 पर पहुंच गई है. वहीं, 816 नई मौतों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है.
राजधानी दिल्ली में स्थिति थोड़ी बेहतर
दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 13 हजार 287 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 300 मरीजों की मौत हुई. आंकड़े बताते हैं कि मई की शुरुआत की तुलना में दिल्ली में स्थिति सुधरी है. एक ओर जहां महीने की शुरुआत में 25 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 12 दिनों में यह आंकड़ा गिरकर 13 हजार पर आ गया है. राजधानी में अब तक कुल 13 लाख 61 हजार 986 मरीज मिल चुके हैं.
4 राज्यों में मिले 30 हजार से ज्यादा कोविड मरीज
बीते 24 घंटों में केवल चार राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 30 हजार से ज्यादा नए कोविड-19 मरीज मिले हैं. जबकि, दो राज्यों- आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 20 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले. अच्छी खबर है कि देश में बीमारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ के करीब होने जा रही है. अब तक 1 करोड़ 97 लाख 28 हजार 532 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
Delhi | COVID19 vaccination centre at Atal Adarsh Vidyalaya, Moti Bagh closed due to the non-availability of COVAXIN vaccine pic.twitter.com/3qk5Q78pZY
— ANI (@ANI) May 13, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें