कोरोना संकटः ‘लॉकडाउन के बेहतर परिणाम आ रहे सामने, मुंबई-दिल्ली और बेंगलुरु इसकी मिसाल

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,664 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 349 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 34,425 कोविड से ठीक हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं और बेंगलुरू समेत प्रमुख शहरों में दैनिक कोविड-19 मामलों में कमी देखी जा रही है, ऐसे में जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. राज्य में फिलहाल 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है. गौड़ा ने कहा, ‘लॉकडाउन सफल रहा है इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. मुंबई, दिल्ली और कर्नाटक का बेंगलुरु शहर इसकी मिसाल है. बीते कुछ दिन से (बेंगलुरू में) मामलों में गिरावट आ रही है.’

बेंगलुरू उत्तर संसदीय क्षेत्र से सांसद गौड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा कि संक्रमण के चक्र को तोड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा ‘यह (लॉकडाउन) सफल रहा है, अगर 24 मई के बाद इसे बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो इसे बढ़ाया जा सकता है.’

दरअसल, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,664 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 349 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 34,425 कोविड से ठीक हुए हैं. राज्य में अभी कुल सक्रिय मामले 6,05,494 है और अब तक 15,44,982 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही साथ मौतों का आंकड़ा 21,434 पर पहुंच गया है.

अगर देश की बात करें तो पिछले पांच दिन में चौथी बार भारत में कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक रही है और स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,53,299 मरीज ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 3,26,098 नए मामले सामने आए. देश में लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.83 प्रतिशत है.

देश में पिछल 24 घंटे में ठीक हुए 70.49 प्रतिशत लोग

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों में से 70.49 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में ठीक हुए हैं. सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए. इस अवधि में महाराष्ट्र में 53,249, इसके बाद केरल में 31,319, उत्तर प्रदेश में 26,179, तमिलनाडु में 20,037, आंध्र प्रदेश में 19,177, पश्चिम बंगाल में 19,131, गुजरात में 15,365, हरियाणा में 14,577 और दिल्ली में 14,140 लोग स्वस्थ हुए. देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,091 की गिरावट आई है.

कर्नाटक में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले

देश में कुल उपचाराधीन मामलों में से 77.26 प्रतिशत 11 राज्यों में हैं. इनमें से कर्नाटक में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं. कर्नाटक में 6,05,494, इसके बाद महाराष्ट्र में 5,21,683, केरल में 4,42,550, राजस्थान में 2,12,753, आंध्र प्रदेश में 2,03,787, तमिलनाडु में 1,95,339, उत्तर प्रदेश में 1,93,815 पश्चिम बंगाल में 1,31,792, गुजरात में 1,17,373, छत्तीसगढ़ में 1,15,964 और मध्य प्रदेश में 1,04,444 उपचाराधीन मामले हैं. राष्ट्रीय मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,890 लोगों की मौत हुई.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts