रविवार को कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 3.11 लाख लोग बीमार मिले हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमने लगी है. बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 3.11 लाख लोग बीमार मिले हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,46 करोड़ से अधिक हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 4077 मरीजों की जान चली गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में मरने वालों की कुल संख्या 2.70 लाख से अधिक हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,11,170 नए मरीज पाए गए हैं. 20 अप्रैल के बाद आज देश में सबसे कम मरीज मिले हैं. 20 अप्रैल को 2.95 हजार केस दर्ज किए गए थे, जबकि इसके अगले दिन 21 अप्रैल को 3.14 लाख मामले आए थे. देश में 6 मई को सबसे ज्यादा 4,14,188 मरीज सामने आए थे. इसके बाद से मामलों में लगातार गिरावट आई है. रविवार को नए मामलों के साथ ही देश में कुल मरीजों का संख्या 2,46,84,077 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 4077 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 270284 पहुंच गया है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.09 फीसदी है. राहत की बात यह है कि लगातार छठे दिन कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा हुई है. पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक देश में 2,07,95,335 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 84.25 फीसदी है.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 3618458 एक्टिव मामले हैं. यह कुल मामलों का 14.66 फीसदी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,32,950 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 31,48,50,143 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 हो गया है.
करोना ने क़हर ढाया हुआ है। लोग बहुत दुःखी हैं। ये वक्त एक दूसरे पर उँगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है
मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है की वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें। इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धरम है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें