नई दिल्ली: सिंगापुर पर केजरीवाल का बयान गैर जिम्मेदाराना, पुरानी मित्रता को कर सकता है डैमेज

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर तूफान मचा हुआ है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर तूफान मचा हुआ है। सिंगापुर की कड़ी आपत्ति के बाद अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी केजरीवाल के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिंगापुर सरकार ने भारत के उच्चायुक्त को बुलाया था, जिसके बाद उच्चायुक्त ने साफ किया कि कोविड वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर बोलना दिल्ली के सीएम के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘सिंगापुर सरकार ने ‘सिंगापुर वेरिएंट’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करने के लिए आज हमारे उच्चायुक्त को तलब किया। उच्चायुक्त ने साफ किया कि कोविड वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर बयान देना दिल्ली के सीएम के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘सिंगापुर और भारत कोविद -19 के खिलाफ लड़ाई में ठोस भागीदार रहे हैं। हम लॉजिस्टिक्स हब और ऑक्सीजन सप्लायर के रूप में सिंगापुर की भूमिका की सराहना करते हैं। हमारी मदद के लिए सैन्य विमान तैनात करने की बात कहना हमारे असाधारण संबंधों को दिखाता है।’ जयशंकर ने आगे कहा कि इस तरह के बयानों से लंबे समय से चली आ रही भागीदारी को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, मैं यह स्पष्ट करता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का बयान नहीं है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सिंगापुर के साथ समस्त हवाई सेवाओं को तत्काल रद्द किया जाए क्योंकि वहां सामने आया कारोना वायरस का एक नया स्वरूप बच्चों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ बताया जा रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट में आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts