कोरोना की तीसरी लहर को लेकर CM केजरीवाल ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद अब भारत में स्थिति काबू में होती नजर आ रही है. कोरोना के नए मरीज कम हुए तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जहां फिर से पटरी पर लौट रही हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद अब भारत में स्थिति काबू में होती नजर आ रही है. कोरोना के नए मरीज कम हुए तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जहां फिर से पटरी पर लौट रही हैं, वहीं दवाई, ऑक्सीजन समेत तमाम चीजों के लिए मची मारामारी भी खत्म हो गई है. इतना ही नहीं, इससे सरकारों की चिंता भी थोड़ी कम हो गई है. हालांकि अभी भी सरकारें ढिलाई बरतने के मूड़ में नहीं है. कोरोना के घटते मामलों के साथ लॉकडाउन को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. साथ में कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट से राहत मिली है, मगर मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि अब चिंता का सबब बनी है.

Corona Virus Live Updates:-

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अब दिन प्रतिदिन सुधर रही स्थिति 

11.26AM: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है. 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड भी लगभग 2 दिन के लिए बची है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 27,000 के करीब बेड हैं जिसमें से 13,000 बेड खाली हैं. 6,500 के करीब ICU बेड हैं जिसमें 1200 के करीब खाली हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी हो रही है.

उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73 फीसदी

11.24AM: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के बताया कि राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.73% है. 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 ज़िलों में कोरोना से 3,317 मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई थी

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts