प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर रहेंगे. करीब 8 महीने बाद उनका ये दौरा हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करीब 8 महीने बाद आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र को 1500 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी करीब 5 घंटे वाराणसी में बिताएंगे. इस दौरान वो 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम ने ट्वीट किया, ये काम काशी और पूर्वांचल के लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे. जानते हैं पीएम उनके इस दौरे से जुड़ी हर बात जानते हैं….
ऐसी रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी आज (15 जुलाई) सुबह करीब 10:30 बजे वाराणसी (Varanasi) के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले बीएचयू आईआईटी खेल मैदान में जनसभा स्थल पर पहुचेंगे, जहां से 280 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस सभा में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. जिसकी लागत 1583 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे 1500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू के बाद दोपहर 12:15 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जो जापान और भारत के ज्वाइंट कोलेब्रेशन से बना है. यहां रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएंगे. फिर दोपहर 2 बजे पीएम मोदी बीएचयू अस्पताल आकर बने मातृ-शिशु केंद्र जाएंगे और वहां तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर डॉक्टरों से संवाद करेंगे. फिर वापस बीएचयू आईआईटी मैदान के ही हेलीपैड से उड़कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
लोकार्पण होने वाली मुख्य परियोजनाएं–
– रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटरः 186 करोड़ रुपये
– बीएचयू में 100 बेड एमसीएच विंगः 45.50 करोड़ रुपये
– मल्टीलेबल पार्किंगः19.55 करोड़ रुपये
– पुरानी सीवर लाइन का सीआइपीपी लाइनिंग जीर्णोद्धारः 21.09 करोड़ रुपये
– सीवर जीर्णोद्धार कार्यः 8.12 करोड़ रुपये
– चार पार्कों का सौंदर्यीकरणः 4.45 करोड़ रुपये
– दीनदयाल अस्पताल पांडेयपुर में 50 बेड महिला अस्पतालः 17.39 करोड़ रुपये
– बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आप्थैल्मोलाजीः 29.63 करोड़ रुपये
– श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर आवासः11.97 करोड़ रुपये
– गंगा नदी में पर्यटन विकास के लिए दो रो पैक्स का संचालनः 22 करोड़ रुपये
– राजघाट से अस्सी तक जलयान का संचालनः 10.72 करोड़ रुपये
– 84 घाटों पर सूचना पट्ट का स्थापन कार्यः 5.08 करोड़ रुपये
– रामेश्वर में विश्राम स्थलः 8 करोड़ रुपये
– पंचकोस परिक्रमा मार्ग 33.91 किमी. व चौड़ीकरणः 62.04 करोड़ रुपये
– वाराणसी-गाजीपुर मार्ग थ्री लेन उपरिगामी सेतुः 50.17 करोड़ रुपये
– श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन अंतर्गत दो पेयजल परियोजनाः 7.72 करोड़ रुपये
– विश्व बैंक सहायतित नीर निर्मल परियोजना-दो अंतर्गत 11 पेयजल परियोजनाः 61 करोड़ रुपये
– 14 अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पीएसए आक्सीजन जनरेशनः 11 करोड़ रुपये
– बीएचयू में 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैटः 46.71 करोड़ रुपये
– मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटरः 14.21 करोड़ रुपये
– चार स्कूल एवं कालेज में तीन महिला छात्रवास, क्लास व लैबः 5.79 करोड़ रुपये
शिलान्यास होने वाली मुख्य परियोजनाएं–
– केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (सिपेट) का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (सीएसटीसी) महगांव मेंः 48.14 करोड़ रुपये
– आईटीआई महगांवः 14.16 करोड़ रुपये
– कोनिया घाट क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाना से जुड़ी परियोजनाः 15.03 करोड़ रुपये
– नगर के घाट पर पंपिंग स्टेशन, सीवेज पंपिंगः 9.64 करोड़ रुपये
– राजघाट प्राथमिक विद्यालय आदमपुर जोनः 2.77 करोड़ रुपये
– सिस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजनाः 108.53 करोड़ रुपये
– सिस वरुणा में पेयजल संचालन पर कार्यः 7.41 करोड़ रुपये
– कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांटः 5.89 करोड़ रुपये
– मुकीमगंज व मछोदरी क्षेत्र में सीवर लाइन परियोजनाः 2.83 करोड़ रुपये
– लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अरबन प्लेस मेकिंगः 8.50 करोड़ रुपये
– करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माणः 15.78 करोड़ रुपये
– पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर इकाई का कार्यालय भवनः 26.70 करोड़ रुपये
– रायफल एवं पिस्टल शूटिंग रेंज का निर्माणः 5.04 करोड़ रुपये
– 47 ग्रामीण संपर्क मार्ग कुल लंबाई 152 किलोमीटर का निर्माण, चौड़ीकरणः 111.26 करोड़ रुपये
– जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल योजनाः 428.54 करोड़ रुपये
– ट्रांस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजनाः 19.49 करोड़ रुपये
– वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलूपुर सोलर पावरः 17.24 करोड़ रुपये
PM Modi to inaugurate the International Cooperation and Convention Centre, ‘Rudraksh’ (pic 1), maternal & child health unit at Banaras Hindu University (pic 2) and other development projects in Varanasi during his visit today.
Visuals from the city, security personnel deployed. pic.twitter.com/Z3j1zImmhS
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें