नई दिल्ली: क्या इस्तीफा देंगे पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी?

पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ

नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhuकी ताजपोशी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का प्रधान बनाए जाने को लेकर पंजाब कांग्रेस ( Punjab Congress )  दो खेमों में बंटी नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस नेतृत्व में भी इस मसले को लेकर बैठकों का दौर जारी है, लेकिन मसला है कि सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) के इस्तीफे को लेकर उड़ रही खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पंजाब के सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल (Media Advisor to Punjab CM) ने इन खबरों को कोरा झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मीडिया रिपोर्ट्स निराधार हैं. उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और न ही ऐसा करने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनावों में पंजाब कांग्रेस को जीत दिलाएंगे जैसा कि उन्होंने 2017 में किया था.

आपको बता दें कि  पंजाब कांग्रेस को अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना है. सिद्धू के साथ ही प्रदेश में दो अन्य कार्यकारी अध्यक्ष होने की भी उम्मीद है. कांग्रेस एक दलित और एक उच्च वर्ग से संबंध रखने वाले हिंदू को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के विचार पर काम कर रही है. कार्यकारी अध्यक्ष के लिए राज कुमार वेरका और संतोख चौधरी के नामों पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि दोनों दलित हैं और अकाली दल-बसपा गठबंधन के प्रभाव का मुकाबला कर सकते हैं.

हिंदू समुदाय से एक कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का उद्देश्य समीकरण को अच्छे से संतुलित करना हो सकता है और इस दिशा में काम करते हुए पार्टी विजय इंदर सिंगला को एक और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर सकती है. इतना ही नहीं, पार्टी चुनाव से पहले राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और राज्य में दलित समुदाय को अधिक प्रतिनिधित्व देने पर विचार कर रही है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन राज्य में समीकरण को संतुलित करने के लिए पार्टी सिद्धू को एक प्रमुख पद पर नियुक्त करने के फामूर्ले पर काम कर रही है, जबकि अमरिंदर सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह आलाकमान का जो भी फैसला होगा, उसका पालन करेंगे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts