अमोल कोल्हे को जवाब देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता किशोर कन्हेरे ने एक बयान में कहा कि NCP के शिरूर सांसद को यह नहीं भूलना चाहिए कि ”उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार और शरद पवार खुद राज्य चलाने के लिए उद्धव साहब से लगातार मशविरा कर रहे हैं।”
मुंबई. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों के बीच में आपस में खींचतान जारी है। NCP के सांसद और एक्टर अमोल कोल्हे द्वारा राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी किए जाने के बाद से शिवसेना ने उन्हें नसीहत दी है। दरअसल अमोल कोल्हे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे एनसीपी के मुखिया शरद पवार के आशीर्वाद वजह से राज्य के सीएम हैं। उनके इस बयान के बाद शिवसेना ने उन्हें दोनों दलों के बीच दुर्भावना न पैदा करने की सला हदी है।
अमोल कोल्हे को जवाब देते हुए शिवसेना के प्रवक्ता किशोर कन्हेरे ने एक बयान में कहा कि NCP के शिरूर सांसद को यह नहीं भूलना चाहिए कि ”उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार और शरद पवार खुद राज्य चलाने के लिए उद्धव साहब से लगातार मशविरा कर रहे हैं।”
कोल्हे का उद्धव ठाकरे को लेकर ये बयान ऐसे समय में आया है जब एनसीपी के चीफ शरद पवार उद्धव ठाकरे के घर जाकर उनसे दो बार मुलाकात कर चुके हैं। पवार डेढ़ महीने में दो बार ठाकरे से मिल चुके हैं, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महाविकास अघाडी में सबकुठ ठीक नहीं है। कल पवार ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।
We have invited all (Congress) MPs from Punjab for a meeting to devise a strategy on farmers' issue & to discuss some issues related to the Congress party: MP Pratap Singh Bajwa in Delhi pic.twitter.com/r4sTFpt4aZ
— ANI (@ANI) July 18, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें