सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की आज ‘संसद’ चलेगी. संयुक्त किसान मोर्चे में देशभर के करीब 40 किसान संगठन शामिल हैं. ऐसे में एक समूह के रूप में इजाजत देने के बजाय अलग-अलग संगठनों के स्तर पर यह इजाजत दी गई है.
नई दिल्ली: सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की आज ‘संसद’ चलेगी. संयुक्त किसान मोर्चे में देशभर के करीब 40 किसान संगठन शामिल हैं. ऐसे में एक समूह के रूप में इजाजत देने के बजाय अलग-अलग संगठनों के स्तर पर यह इजाजत दी गई है. हर संगठन से 5-5 सदस्यों को जंतर-मंतर पर जाने की इजाजत मिली है. ये सभी लोग गुरुवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे, जहां से पुलिस खुद 5-6 बसों में बैठाकर इन लोगों को एस्कॉर्ट करते हुए एक तय रूट से जंतर-मंतर तक लेकर आएगी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हुई तीसरे दौर की मीटिंग के बाद 200 किसानों को जंतर-मंतर पर किसान संसद का आयोजन करने की इजाजत दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन ना हो, इसे देखते हुए एक बीच का रास्ता निकाला गया है
I, along with eight others (protesting farmers) will leave for the Singhu border, and then will go to Jantar Mantar. We will hold 'Kisan Sansad' at Jantar Mantar. We will monitor Parliament proceedings: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/X1CMVfFMgh
— ANI (@ANI) July 22, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें