केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है जिस कारण अब यह आशंका होने लगी है कि क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर केरल से शुरू होने वाली है?
तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है जिस कारण अब यह आशंका होने लगी है कि क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर केरल से शुरू होने वाली है? राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,35,533 हो गई। वहीं जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 13 प्रतिशत के पार हो गई। टीपीआर 13.63 फीसदी दर्ज की गई, जो कि बृहस्पतिवार को 12.38 फीसदी थी। 19 जुलाई को टीपीआर पिछले कई सप्ताह के बाद 11 फीसदी से पार कर गई थी।
वहीं 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,871 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शुक्रवार को 11,067 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,83,962 हो गई। राज्य में 1,35,198 मरीजों का उपचार चल रहा है। मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 2,871 नए मामले सामने आए, जबकि त्रिशूर में 2,023 और कोझिकोड में 1,870 मामले सामने आए।
वहीं जॉर्ज ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि केरल के पास वैक्सीन की 10 लाख खुराक है। जॉर्ज ने बताया कि राज्य के पास वैक्सीन की करीब 4.5 लाख खुराक का भंडार है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारे पास वैक्सीन की 4.5 लाख खुराक है। हम रोज़ाना 2.5 लाख खुराक तक दे रहे हैं, इसका मतलब हैं कि दो दिन में इन खुराकों का इस्तेमाल हो जाएगा।’’
PM @narendramodi to share his message at the Ashadha Purnima-Dhamma Chakra Day programme pic.twitter.com/QbhmRdF72c
— DD News (@DDNewslive) July 24, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें