मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, उनका वेतन रोक दिया गया है और अब उन्हें भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है.
:महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है. उनका वेतन रोक दिया गया है और परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने का प्रस्ताव दिया गया है. गृह विभाग ने इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचित किया है कि आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह का पता नहीं चल रहा है और उनकी तलाश के लिए अब केंद्रीय एजेंसी की मदद भी मांगी गई है.Also Read – NCB की टीम समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच के लिए कल दिल्ली से मुंबई जाएगी, सोर्स
गृह विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभाग ने कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए कानूनी राय मांगी है. बता दें कि परमबीर सिंह के मई 2021 से लापता होने के बाद पहले ही उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव दिया था. गृह विभाग ने उनके खिलाफ एंटीलिया विस्फोटक मामले में हुई सुरक्षा में चूक के लिए विभागीय जांच भी शुरू कर दी है. Also
गृह विभाग ने आईबी से लगाई मदद की गुहार
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘हमने आईबी को सूचित किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का पता नहीं चल पा रहा है और उन्होंने तीन महीने से अधिक समय से काम करने की सूचना भी नहीं दी है. इसलिए अब हमने आईबी से मदद की गुहार लगाते हुए उन्हें फरार घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और हम इसके लिए कानूनी राय ले रहे हैं.’
मई 2021 से लापता हैं परमबीर सिंह
परमबीर सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी ली थी लेकिन उसके बाद ही वे इस साल मई से लापता हैं. विभाग ने कहा कि सिंह को उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर कई पत्र भेजे गए और उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. बता दें कि मुंबई की ठाणे पुलिस ने जुलाई में परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है.
थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में 15 अक्टूबर की घटना में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ उसी के गांव के एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने गलत कार्य किया। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है: संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/vUJim2Wfy3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें