LIVE: वानखेड़े की बहन का आरोप-किया जा रहा पीछा, महिला आयोग से की शिकायत

 मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई लगातार टलती जा रही है. गुरुवार को एक बार 2.30 बजे से बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी एक बार फिर जमानत पर जिरह करेंगे.

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई लगातार टलती जा रही है. गुरुवार को एक बार 2.30 बजे से बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी एक बार फिर जमानत पर जिरह करेंगे. दूसरी तरफ इस मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में एनसीबी ने उनके खिलाफ जांच शुरु कर दी है. समीर वानखेड़े से दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय में पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद वह मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं एनसीबी के गवाह किरण गोवासी को पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

एक मामले की दो एजेंसी नहीं कर सकती जांच – बघेल

नवाब मलिक के लगातार आरोपों के बाद एनसीबी अपने ही अधिकारी समीर वानखेड़े की आंतरिक जांच कर रही है, जबकि मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है, इस पर केंद्रीय विधि राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का कहना है कि एक ही मामले जैसे इसमें क्रूज ड्रग्स या इसी मामले से जुड़े भ्रष्टाचार की जांच दो एजेंसियों के द्वारा नहीं हो सकती. इशारों में मुंबई पुलिस की जांच को अवैध करार देते हुए बघेल बोले जिस अधिकारी के ऊपर आरोप लगे हैं वह अपनी जांच खुद नहीं कर सकता इसलिए ,आंतरिक जांच आमतौर पर की जाती है. लेकिन किसी भी जांच के दो इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नहीं हो सकते, जैसे जब सीबीआई की जांच शुरु होती है, तब स्थानीय पुलिस की जांच खत्म हो जाती है.

बीजेपी ने की नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत

आर्यन खान मामले में जहां एनसीपी के नेता व मंत्री समीर वानखेड़े के पीछे आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं वहीं आज वसई विरार शहर में बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों  ने वसई के मानिकपुर पुलिस स्टेशन में सरकारी कामकाज व सरकारी अफसर को बदनाम करने को लेकर एनसीपी के नेता और मंत्री नवाब मालिक के खिलाफ मामला दर्ज होने को लेकर मानिकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत की.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts