नई दिल्ली: आईफोन समाज में स्टेटस सिंबल की तरह है और हर किसी का सपना होता है कि उसके पास आईफोन हो, लेकिन इसकी कीमत की वजह से अक्सर लोग अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो घबराइए नहीं क्योंकि अब आईफोन 8 मात्र 18,778 रुपए में आपका हो सकता है. कुछ ऑफर्स अप्लाई करने के बाद 64,000 की कीमत वाले आईफोन 8 का 32 जीबी वैरिएंट आपको सिर्फ 18,778 रुपए में मिल जाएगा. आइए हम आपको इन ऑफर्स और इन्हें अप्लाई करने का तरीका बताते हैं.
सिटी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड
सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से आईफोन 8 और 8 प्लस की खरीद पर आपको 10,000 रुपए का कैशबैक मिलता है. इसके बाद आपको आईफोन 8 54,000 रुपए में मिलता है.
यह भी पढ़ें: iPhone नहीं खरीद पा रहे हैं तो खरीदें ये फोन, कीमत सिर्फ 15,000 रुपये
जियो बायबैक ऑफर
सिटी बैंक ऑफर लगाने के बाद इस पर जियो का बायबैक ऑफर ले सकते हैं, जो 70 प्रतिशत है. 70 फीसदी बायबैक ऑफर में 44,800 रुपए की आपको बचत हो जाती है. जो आपको एक साल बाद फोन की वापसी पर मिल जाएगा. इसके बाद इसकी कीमत 9,800 हो जाती है, लेकिन इस ऑफर को लेने के लिए आपको 799 रुपए वाला जियो का आईफोन एनुअल प्लान लेना पड़ेगा जो 9,588 रुपए का बनता है. इस हिसाब से इस फोन की कीमत 18,778 रुपए हो जाती है.
यहां एक ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इन ऑफर्स के तहत यूजर को फोन रिलायंस जियो के स्टोर या ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से लेना पड़ेगा. इसके बाद कैशबैक लेने के लिए आपको अपना फोन माय जियो एप रजिस्टर करवाना पड़ेगा.
बता दें आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन X इसी महीने की 12 तारीख को कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च किया गया था. इसके लिए पिछले हफ्ते शनिवार से प्री बुकिंग शुरू की गई थी. 26 सितंबर या उससे पहले बुक किए गए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की डिलिवरी 30 सितंबर तक ग्राहकों को कर दी जाएगी. आईफोन एक्स 27 अक्टूबर से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और 3 नवंबर से इसे खरीदा जा सकता है.