जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को पहले मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था. मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन से घंटों पूछताछ की गई और फिर उन्हें छोड़ दिया गया था
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिल्ली स्थित ED के दफ्तर पहुंच गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए जैकलीन को दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया गया था. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से पूछने के लिए ईडी अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी लिस्ट बनाई है. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को पहले मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था. मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन से घंटों पूछताछ की गई और फिर उन्हें छोड़ दिया गया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को चल रही जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था. जिसके बाद आज वह ईडी के सामने पेश हुई हैं. यह पूछताछ पांच घंटे से अधिक समय तक चल सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को पीएमएलए कानून के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें जैकलीन समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स को गवाह बनाया गया था. अदालत ने आरोपपत्र दाखिल होने के तुरंत बाद उसका संज्ञान लिया था.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जैकलीन जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सर्कस’ में एक्टर रणवीर सिंह के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में भी नजर आने वाली हैं. अब देखना होगा दर्शकों से जैकलीन की फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का महिला घोषणा पत्र (शक्ति विधान) जारी किया। pic.twitter.com/rvlNxx6zr3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें