गहलोत सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू में दी राहत, शहीदी दिवस पर आज बाजार खुले रहेंगे

शहीदी दिवस पर 30 जनवरी को राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू नहीं रहेगा। अगले संडे को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। गहलोत सरकार की नई संशोधित गाइडलाइंस 31 जनवरी से  प्रदेश में प्रभावी होने जा रही है। राज्य सरकार ने यह संशोधित गाइडलाइंस शुक्रवार को जारी की थी। संशोधिक गाइडलाइंस के अनुसार प्रदेश में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। शहीदी दिवस पर पूरे भर में श्रद्धाजंलि सभा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसलिए गहलोत सरकार ने संडे कर्फ्यू में राहत दी है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदेश में संडे कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। सिर्फ रात्रिकालीन जन अनुशासन कर्फ्यू जारी रहेगा। गाइडलाइंस की अन्य पाबंदियों में सोमवार से छूट रहेगी।

सोमवार से बाजारों में रहेगी रौनक

राजस्थान में कम होते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइंस में राहत प्रदान की है। प्रदेश में कोरोना को मरीज प्रतिदिन घट रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमितों की मौत की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार सोमवार से बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। सरकार ने बाजार खुलने का समय दो घंटे बढ़ाया है। नई गाइडलाइंस के नगरीय क्षेत्रों में 1 फरवरी से  10 वीं सेकर 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। जबकि 10  फरवरी से  कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खोले जाएंगे। शादियों में मेहमानों के बुलाने की संख्या 100 रहेगी। बैंड वादकों को इस संख्या में शालिल नहीं किया जाएगा। राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार को जो गाइडलाइंस जारी की थी उसमे संशोधन करके शनिवार को गाइडलाइंस फिर से जारी की है।

31 जनवरी से गेट पर चस्पा करनी होगी सूचना

गहलोत सरकार 31 जनवरी के बाद कोरोना  वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगाने वाले 18 प्लस के लोगों पर सख्ती करने जा रही है। 31 जनवरी के बाद डबल डोज नहीं लगाने पर सरकारी एवं निजी कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दुकानदारों को अपने गेट पर चस्पा करना होगा। राज्य के गृह विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार गाइडलाइंस की पालना नहीं करने पर राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत एक्शन लिया जाएगा। कानून के तहत जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है। राज्य सरकार ने 31जनवरी से पहले कोरोना की डबल डोज लेना अनिवार्य कर दिया है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts