पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत के मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जहां महामारी की चपेट में आने से 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है, जहां 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौत के मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जहां महामारी (Corona Pandemic) की चपेट में आने से 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. 1.67 लाख नए केस के बाद भारत में कोरोना (Covid-19) से अब तक संक्रमित होने वाले की संख्या 4,14,69,499 तक पहुंच गई है.
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,66,68,48,204 हो गया है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी है. जबकि 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने रिकवरी की. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 3 करोड़ 9230198 हो गई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1743059 हो गए हैं. देश में सक्रिय मामले अब 4.2 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 94.60 प्रतिशत हो गया है.
राज्यों की बात करें तो केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 42,142 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 38458 मरीज ठीक हुए और 14 लोगों की मौत हो गई. यहां कोरोना के एक्टिव मरीज 35,7,552 हैं. कर्नाटक में कोविड-19 के 24,172 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 30869 लोग ठीक हुए और 56 लोगों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस 244331 हैं. तमिलनाडु में कोविड-19 के बीते दिन 19,280 मामले आए. वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के 15,140 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 39 मौतें हुईं हैं. महाराष्ट्र में 91 ओमिक्रॉन से संक्रमित नए मरीजों की पहचान हुई है.
FM @nsitharaman leaves from Ministry of Finance to meet President #RamNathKovind@FinMinIndia#Budget2022 pic.twitter.com/sdRghe3Spg
— DD News (@DDNewslive) February 1, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें