पंजाब के CM चन्नी के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए बुलाया
चंडीगढ़: Punjab Election 2022: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी ने हाल ही में पंजाब में कई तलाशी ली थी. अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पंजाब के लुधियाना, मोहाली, हरियाणा के पंचकूला में छापेमारी की गई है. ईडी ने सिंह को पूछताछ के लिए जालंधर कार्यालय बुलाया और करीब 7-8 घंटे की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हनी को अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी उनसे करीब 8 घंटे हुई पूछताछ के बाद हुई है.
WB Governor:
Hon’ble CM to SP in full media glare.
“Did Governor call you? Did he instruct you? What to or what not to do? I know you will not admit that. But feel free to do your assigned work. You are working for state government, mind it. Do not get afraid of such things..” pic.twitter.com/2x2gP71GbP
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) February 3, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें