रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिबंधों की घोषणा की है। दो रूसी वत्तिीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि रूस, पश्चिमी देशों के साथ और व्यापार नहीं कर पाएगा। हमारे पास कई कदम हैं जो उठाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश करते रहेंगे। वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन से अपने राजनयिक कर्मियों को बाहर निकालने का फैसला किया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी राजनयिकों को कई धमकियां मिली हैं और राजनयिक कर्मियों को ”शीघ्र अति शीघ्र” निकाला जाएगा। इस फैसले से पहले रूस ने यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी और रूसी संसद ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में सैन्य बलों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी।
मेरिका के बाद जापान ने भी लगाए रूस पर प्रतिबंध
रूस और क्रेमलिन समर्थक अलगाववादियों द्वारा नियंत्रित पूर्वी यूक्रेनी क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों पर जापान प्रतिबंध लगाएगा। प्रधानमंत्री ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। डोनेट्स्क और लुगांस्क में सैनिकों को भेजने के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के मद्देनजर रूसी संस्थाओं को दंडित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के फैसलों के बाद जापान ने भी फैसला किया है।
पुतिन ने यूक्रेन के विद्रोही इलाकों में रूसी सैनिकों को घुसने का दिया आदेश
रूस-यूक्रेन के बीच जारी संकट के बीच एक वीडियो फुटेज मंगलवार को सामने आया, जिसमें बताया गया है कि रूसी सैन्य वाहन राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन में अलगाववादी नियंत्रित क्षेत्र डोनेट्स्क में सैनिकों को तैनात करने के फैसले के बाद वहां प्रवेश कर चुके हैं। इससे पहले रूस के उच्च सदन ने विदेशों में रूसी सैनिकों की तैनाती के पक्ष में मतदान किया। रूसी सदन के 153 सीनेटरों ने नर्णिय के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया।
UN chief @antonioguterres: I am concerned about the perversion of the concept of peacekeeping.
When troops of one country enter the territory of another country without its consent, they are not impartial peacekeepers.
They are not peacekeepers at all pic.twitter.com/jZZjGE6FMI
— DD News (@DDNewslive) February 23, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें