पवार ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर भी हमला बोला और कहा कि कुछ पार्टियां राज्य मे तनाव का माहौल खड़ा करना चाहती हैं। ऐसी पार्टियों के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है, जिसे जनता ही नकार चुकी हो।
- एनसीपी नेता शरद पवार ने नाम लिए बिना बीजेपी पर साधा निशाना
- कहा- महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही बीजेपी
- राज ठाकरे के बयान पर पवार ने कहा- जिसे जनता ही नकार चुकी हो, उस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं
मुंबई: एनसीपी नेता शरद पवार ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश को चलाने वाली सरकार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। ये लोग वहां किसी भी कीमत पर सरकार बनाना चाहते हैं। इस दौरान पवार ने बीजेपी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में उस पर हमला बोला।
पवार ने इस दौरान एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर भी हमला बोला और कहा कि कुछ पार्टियां राज्य मे तनाव का माहौल खड़ा करना चाहती हैं। ऐसी पार्टियों के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है, जिसे जनता ही नकार चुकी हो। दरअसल पवार एमएनएस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई तक राज्य की सभी मस्जिदों से लाउड स्पीकर हट जाना चाहिए। वर्ना उनके कार्यकर्ता मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर लगाकर नमाज के समय हनुमान चालीसा और भजन चलाएंगे।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें