दिल्ली पुलिस के आईपीएस प्रमोद कुशवाहा को अरुणाचल प्रदेश तो संजीव कुमार यादव स्पेशल सेल का तबादला जम्मू कश्मीर में कर दिया गया है
Delhi Police Special Cell DCP Sanjeev Kumar Yadav & Pramod Kushwaha who have handled several high-profile terror-related cases have been transferred to Jammu & Kashmir & Arunachal Pradesh, respectively.
— ANI (@ANI) April 20, 2022
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने बुधवार को बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस के तबादले कर दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 39 आईएएस और केंद्रशासित प्रदेशों के 42 आईपीएस की जगह बदली गई है. दिल्ली पुलिस के आईपीएस प्रमोद कुशवाहा को अरुणाचल प्रदेश तो संजीव कुमार यादव स्पेशल सेल का तबादला जम्मू कश्मीर में कर दिया गया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच के डीसीपी रहे भीष्म सिंह को मिजोरम का प्रभार दिया है. ये तबादले बड़े पैमान पर किए गए हैं। जम्मू—कश्मीर,पंडुचेरी,गोवा, मिजोरम, दिल्ली आदि कई राज्यों में ये फेरबदल किए गए हैं।
Held productive discussions with PM @KumarJugnauth. We talked about further deepening bilateral cooperation between India and Mauritius across different sectors. pic.twitter.com/FTha4mIjGi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2022