प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था तरक्की के रास्ते पर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही में भारतीय स्टार्ट-अप्स ने 14 यूनिकॉर्न स्थापित किए हैं।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हम देश की एकता एवं अखंडता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते। पीएम ने कहा कि हमें ‘इंडिया एट 100’ के लिए एक विजन तैयार करना चाहिए। यह काम प्रत्येक जिले पर होना चाहिए। साथ ही हमें अगले 25 वर्षों के लिए लक्ष्य तय करने होंगे और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे। पीएम ने ये बातें दिल्ली में सिविल सर्विसेज डे के 15वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।
अर्थव्यवस्था तरक्की के रास्ते पर-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था तरक्की के रास्ते पर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में भारतीय स्टार्ट-अप्स ने 14 यूनिकॉर्न स्थापित किए हैं। इससे पहले पीएम ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सिविल सर्विसेज के अधिकारियों