पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीएसएफ (BSF) के खिलाफ मोर्चा खोला है
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीएसएफ (BSF) के खिलाफ मोर्चा खोला है. ममता ने कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए और कहा कि आप बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर के अंदर प्रवेश नहीं करने दें. वे (BSF) के गांवों में प्रवेश कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं. दूसरी तरफ फेंक रहे हैं. बीएसएफ को ये सब करने की इजाजत नहीं दी जाए. ममता ने कहा कि देखा जा रहा है कि पशु तस्कर के नाम पर गोली मार दी जाती है. उन्हें राज्य के दूसरे इलाके में फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने रेल मंत्रालय के दौरान ऐसे कई मामले देखे हैं. शवों को इस तरह से गायब कर दिया जाता है. गौरतलब है कि सीमा पर बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश का ममता बनर्जी ने जमकर विरोध किया था.
कार्रवाई से रोका जाए
बीएसएफ को लेकर ममता बनर्जी पहले भी ऐसे बयान देती रही हैं. बीते दिनों ममता ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कहा था कि बीएसएफ की गतिविधियों पर नजर रखी जाएं. पुलिस को आदेश दिए थे कि बीएसएफ को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की इजाजत नहीं दी जाए. ये कानून व्यवस्था राज्य के अंतगर्त आता है. ममता ने नवंबर 2021 में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था. ममता हमेशा से सीमा के अंदर 50 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बीएसएफ को गिरफ्तारी और तलाशी और जब्ती का विरोध कर रही हैं.
He (PM in today's meeting with CMs) left the matter of rising prices of petrol, diesel & domestic gas on states, that states will have to slash prices. How will states do it? You increased prices. Did you see your income? You said one-sided things to people. Misleading!: WB CM pic.twitter.com/7KXWukh4To
— ANI (@ANI) April 27, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें