समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने आरोप लगाया है कि उन्हें रेप की धमकी दी गई है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान पंखुड़ी काफी चर्चा में रही थीं।
जहा राजनीति आज अपने सब से निम्न स्तर पर पहुच गई है वहां अब बेटियों की के सम्मान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है रेप जैसे घिनोने कृत्य पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे पहले भी अभद्र भाषा का शिकार होचुकी पंखुड़ी पाठक को आज रेप की धमकी मिली है।
पंखुड़ी ने अपने ट्वीट में पंकज शुक्ला नाम के एक शख्स की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘इस आदमी ने जो कि यूपीपीसीएल (यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में काम करता है, मुझे ऑनलाइन धमकी दी कि मेरा रेप हो जाएगा। क्या मंत्री श्रीकांत शर्मा, सीएम ऑफिस, मुख्य सचिव या यूपी पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?’
इसे सिर्फ राजनीति के चश्मे से नही देंखना चाहिए एक और इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए इस कि स्तयता तुरन्त जांच कर तुरन्त कारवाही करनी चाहिए।