दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई, जबकि अभी भी 19 लोग लापता हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शुक्रवार की शाम को 4.45 बजे मिली थी.
नई दिल्ली:
Delhi Mundka fire : दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई, जबकि अभी भी 19 लोग लापता हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शुक्रवार की शाम को 4.45 बजे मिली थी. करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 11.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया. आइये हम आपको बताते हैं कि दिल्ली मुंडका अग्निकांड में कब क्या हुआ?
दिल्ली की बर्निंग बिल्डिंग : बिल्डिंग में आने-जाने का एक ही रास्ता था, मेन गेट इतना संकरा कि एक आदमी बमुश्किल निकल सके.
4.30 बजे : 13 मई की शाम को बिल्डिंग में आग लगी और जल्द ही आग ने पूरी इमारत को गिरफ्त में ले लिया.
4.45 बजे : मेट्रो के पिलर नंबर 545 के पास स्थित इमारत में आग लगने की दमकल विभाग व पुलिस को सूचना मिली.
5.00 बजे : दमकल विभाग विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
5.15 बजे : बचाव कार्य शुरू किया गया. बिल्डिंग के शीशे तोड़े गए व बचाव कार्य शुरू किया गया.
5.20 बजे : रस्सी की मदद से लोगों को इमारत से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.
5.30 बजे : आग की भयंकरता को देखते हुए मौके पर दमकल विभाग की और गाड़ियां भेजी गईं.
6.00 बजे : महिला ने इमारत की तीसरी मंजिला से छलांग लगा दी थी. घायलावस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया.
6.15 बजे : महिला को संजय गांधी अस्पताल में मृत घोषित किया गया.
7.00 बजे : दमकल विभाग की और गाड़ियां भेजी गईं.
7.30 बजे : ग्रामीणों ने बिल्डिंग से करीब 100 लोगों को बचाया.
8.00 बजे : लोगों को बाहर निकालने का काम जारी रहा.
8.30 बजे : दमकल विभाग की और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
8.30 बजे : इमारत के आसपास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इससे राहत कार्य में थोड़ी परेशानी हुई.
10.00 बजे : दमकल विभाग ने कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया था.
10.15 बजे : इमारत के अंदर से शवों को निकालना शुरू किया गया.
10.30 बजे : इमारत से 16 शवों को निकालकर संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया.
11.00 बजे : देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था.
11.30 बजे : दमकल विभाग की और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
11.40 बजे : एक बार फिर पहली मंजिल पर आग की लपटें दिखाई दीं. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
12.00 बजे : कूलिंग के साथ सर्च ऑपरेशन जारी रहा.
2.00 बजे : कूलिंग का काम जारी रहा.
Delhi | We've registered FIR under apt sections.Action will be taken against everyone who did something wrong or didn't follow rules. We will do proper investigation, action will be taken against officers too if they're found culpable: DCP Outer Dist, Sameer Sharma on Mundka fire pic.twitter.com/A5LzLeeypg
— ANI (@ANI) May 14, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें