परशुराम कुण्ड पर विराट परशुराम प्रतिमा हेतु भूमि पूजन पूजा प्रारंभ, ब्राम्हण समाज की स्वर्णिम भोर
विप्र फाउंडेशन के संरक्षक श्री रतन शर्मा, मावली विधायक एवम संरक्षक श्री धर्मनारायण जी जोशी एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी शर्मा के कर कमलों से लोहित नदी के तट पर अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड में स्थापित की जाने वाली 51 फ़ीट की विराट प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन पूजा प्रातः शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हो गयी है। वैदिक आचार्य पं शिव किशन जी किराडू के सानिध्य में हो रही पूजा के समय विफा के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा एवम राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पदाधिकारीयों एवम उत्तर पूर्व के विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ ख्यातनाम मूर्तिकार श्री नरेश कुमावत भी उपस्थित थे।
उत्सव मूर्ति अनावरण एवम औपचारिक शिलान्यास अपरान्ह 2 बज कर 40 मिनट पर देश के विशिष्ठ गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में होगा।
Hyderabad| It is unfortunate that local DM is collaborating with petitioners. If SC has said allow religious observance, it includes wazu from the pond. One cannot perform namaaz until he does wazu. Fountain can be preserved but pond should be open: Asaduddin Owaisi, AIMIM Chief pic.twitter.com/joYtKpYqeW
— ANI (@ANI) May 20, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें