दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली। यहां दिनभर धूप व तपिश के बाद शाम को मौसम खुशगवार हो गया। अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी।
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली। यहां दिनभर धूप व तपिश के बाद शाम को मौसम खुशगवार हो गया। अचानक दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश से पहले आए आंधी-तूफान में कई इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना भी है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदर राव, हाथरस (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में भी गरज के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चली।
मौसम विभाग के बताया कि उमस भरी सोमवार की सुबह और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मौसम में बदलाव से काफी राहत मिली है। बारिश के साथ गरजने वाले बादल और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक था। इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को शहर में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी।
सड़कों पर भरा पानी; उड़ानें प्रभावित
जोरदार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबर है। वहीं, आंधी-तूफान से उड़ाने भी प्रभावित हुई है। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, कई विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर चक्कर लगा रहे हैं जो खराब मौसम के साफ होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे उड़ान के समय में देरी हो सकती है।
Enforcement Directorate arrests Delhi Health Minister Satyendar Jain in a case connected to hawala transactions related to a Kolkata-based company: Officials pic.twitter.com/7zBWfUiAAF
— ANI (@ANI) May 30, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें