अयोध्या : राम मंदिर के गर्भगृह में सीएम योगी आज करेंगे शिला पूजन
अयोध्याः रामनगरी में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है. 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया और 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी और तब से ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर के निर्माण कार्य में अब तक प्लिंथ (कुर्सी) का कार्य पूरा हो चुका है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह की प्रथम शिला रख पूजा-पाठ करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि आज सबसे पहले रामार्च की पूजा होगी जो, अयोध्या की विशेषता मानी जाती है. इसके बाद दुर्गा सप्तशती, भगवान शंकर का रुद्राभिषेक, राम रक्षा स्त्रोत, विष्णु सहस्त्रनाम, हनुमान चालीसा, और सुंदरकांड 2 दिन तक अलग-अलग समय चलेंगे. 3 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम यह अनुष्ठान चलता रहेगा.
चंपत राय ने बताया कि 1 जून को प्रातः काल सुबह 9:00 बजे पत्थरों का इंस्टॉलेशन प्रारंभ होगा. पूजन अर्चन में अयोध्या के 90 संत महापुरुषों को निमंत्रण दिया गया है. मंदिर निर्माण कार्य में जितनी दूरी में गर्भगृह बनाया जाना है उतनी ही दूरी तक प्लिंथ का कार्य किया गया है. मंदिर का गर्भगृह 20×20 का बनाया जाएगा. गर्भगृह की दीवारें 6 फीट मोटी होगी. गर्भगृह में लगने वाले पत्थरों की नक्काशी भी तेज गति के साथ हो रही है. नक्काशी का जो कार्य है, वह राम जन्म भूमि की कार्यशाला में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1990 से श्री राम जन्म भूमि की कार्यशाला में रखे गए पत्थर के उपयोग होने का समय भी आ गया है. यह पत्थर जल्द से जल्द राम जन्मभूमि के परिसर में पहुंचेंगे, जिससे मंदिर का निर्माण कार्य को गति मिल सके.
UP CM Yogi Adityanath to lay foundation stone of Ram Mandir's Garbhagriha today
Read @ANI Story | https://t.co/9NKNmXGG0I#RamMandir #AyodhyaTemple #YogiAdityanath pic.twitter.com/69VgPJYdvI
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें